तमिलनाडु में आज चक्रवाती तूफान फेंगल के पहुंचने के आसार हैं। इसकी वजह से यहां पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी। इसके मद्दनेजर इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम भी अब प्रभावित हो सकते हैं।
चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश जारी है। जिसके कारण इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में मंगलवार को 7 फ्लाइट्स लेट हो गईं।
28 नवंबर तक जारी रह सकती है बारिश
यह बारिश 28 नवंबर तक जारी रह सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु के लिए कई चेतावनियां जारी की हैं। 26 नवंबर को तीन केंद्रीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 27 नवंबर को दो जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, 27 से 29 नवंबर तक चेन्नई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश का अनुमान है।
आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना
तमिलनाडु के अन्य जिलों जैसे कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट में 27 से 30 नवंबर तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 28 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।