तमिलनाडु के कोयंबटूर में कल(7 अप्रैल) एम के स्टालिन सरकार की पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया था। अब इसी को लेकर पुलिस कमिश्नर आर स्टालिन से किसान नेता मिले। कमिश्नर ने किसान नेताओं की हिरासत में लिए जाने पर आपत्ति जताई है। जिस पर कमिश्नर ने खेद प्रकट किया।
बता दें कि तमिलनाडु पुलिस ने सरवन सिंह पंढेर, मंजीत सिंह राय, हरविंदर सिंह और गुरअमनीत सिंह को हिरासत में ले लिया था।कमिश्नर स्टालिन ने कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। साथ ही शहीद शुभकरण सिंह की अस्थि कलश यात्रा का तमिलनाडु में पूरा सहयोग करने के लिए एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करने की बात कही।
पंजाब के किसानों को हरियाणा शंभू-खन्नोरी बॉर्डर पर बैठे 57 दिन हो गए है। भाजपा उम्मीदवरों के खिलाफ किसानों का लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।