पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में फैले अवैध साइकोट्रोपिक पदार्थों और सप्लाई यूनिट्स का भांडाफोड़ हुआ है। स्पेशल टास्क फोर्स(STF) ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक फार्मा फैक्ट्री से चल रहे अवैध साइकोट्रोपिक पदार्थों के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
इसकी जानकारी पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने बताया कि 70.42 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल, 725.5 किलोग्राम नशीली ट्रामाडोल पाउडर और 2.37 लाख रुपए की नशीली दवाओं की जब्ती की गई है। इस ऑपरेशन को चला रहे मास्टरमाइइंड सहित 7 ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।