देश में बारिश का दौर लगातार जारी है। वही इसी बीच यूपी और उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचा के रखी है। जिसको देखते हुए सरकार ने कल उत्तराखंड के चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें, इससे पहले आज 7 अगस्त को भी उत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टी थी।
खराब मौसम के कारण छुट्टी का ऐलान
यह निर्णय भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) कि तरफ से क्षेत्र में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी के बाद लिया गया है। खराब मौसम के दौरान छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।