ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के टैरिफ लगाने के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत ने अमेरिका से 31,500 करोड़ रुपए की बोइंड डील रद्द कर दी है। भारत ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब ट्रंप सरकार ने 25 फीसदी एक्सट्रा लगाने का ऐलान किया है।
F-35 फाइटर जेट भी खरीदने से कर चुका है इनकार
भारत इससे पहले अमेरिका के F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने से भी इनकार कर चुका है। भारत इन फाइटर जेट के लिए फ्रांस से संपर्क में है। फ्रांस के डसॉल्ट राफेल देश के लिए F-35 का बढ़िया आप्शन हो सकते हैं।
ट्रंप के 50 फीसद टैरिफ से भारत से अमेरिका सामान निर्यात करना महंगा हो गया है। भारत के रक्षा क्षेत्र में इन दो बड़े फैसलों को भारत को ट्रंप के टैरिफ का जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं - पीएम मोदी
अब पीएम मोदी ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।