खबरिस्तान नेटवर्क। कामेडियन कपिल शर्मा के कैनेडा स्थित कैफे पर दूसरी बार लारेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की है। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट डाली है, जो वायरल है। बंद कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लारेंस के साथी गोल्डी ढिल्लों ने ली है। इससे पहले 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई थी।
वीरवार सुबह 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड स्थित इस कैफे की खिड़कियों पर गोलियों के निशान मिले। 6 गोली के निशान थे और शीशा टूटा हुआ था। सरे पुलिस के अनुसार किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कैफे की इमारत को नुकसान पहुंचा है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल कपिल शर्मा ने इस पर कुछ नहीं कहा है।
सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम राम सारे भाईयों को। आज जो ये कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग हुई इसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस लेते हैं। इसको हमने कॉल की थी। इसको रिंग नहीं सुनाई दी, तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग न सुनेगी तो अगली कार्रवाई जल्दी ही मुंबई करेंगे।
फायरिंग की बनाई वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें कार में बैठा हमलावर फायरिंग कर रहा है।हरी टी शर्ट पहना हुआ दूसरा हमलावर कार से बाहर निकल कर फायरिंग कर रहा है। करीब 6 गोलियां कैप्स कैफे पर दागी गईं।
कपिल ने कहा था हिंसा का खिलाफ
कपिल शर्मा ने 3 दिन पहले ही कैफे पर गोलीबारी को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।