शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आज चंडीगढ़ में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर कर लिया गया है। इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि सभी सदस्य उन्हें दोबारा मनाने की कोशिश करेंगे। जत्थेदारों को हटाने के बाद SGPC की यह पहली बैठक थी।
की जा चुकी है मनाने की कोशिश
SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को पहले भी मनाने की कोशिश की जा चुकी है। पर उन्होंने अपना इस्तीफा लेने से इनकार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपना इस्तीफा वापिस नहीं लेंगे। इसे लेकर SGPC के सदस्य उनके घर पर भी जा चुके हैं।
इस कारण दिया था इस्तीफा
हरजिंदर सिंह धामी ने एक महीने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने यह फैसला श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए जाने के तरीके की आलोचना करने के बाद उठाया गया था।