रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सदस्य सरकारी मॉडल स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्कूल के बाथरुम और मुरम्मत कार्यों का आकलन करने के लिए पहुंचे। इस स्कूल की हालत खुद ब खुद अपनी स्थिति बयां कर रही थी कि स्कूल किस हालत में है।
प्रिंसिपल और टीचर के साथ की मीटिंग
इसके बाद रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्कूल के प्रिंसिपल योगेश कुमार और टीचर चंद्र शेखर के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में स्कूल को नया टॉयलेट और बाथरुम उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने क्लब के सदस्यों से मदद मिलने की उम्मीद की।
10 लाख रुपए तक का आएगा खर्चा
रोटरी क्लब के सदस्य जिन जरूरतमंद चीजों का आकलने करने पहुंचे थे। उनमें करीब 10 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इस दौरान क्लब के डॉ. एस.पी.एस ग्रोवर- क्लब सलाहकार, टी.पी.एस बजाज- अध्यक्ष, तरसेम सिंह भोला सचिव, पी.एस बिंद्रा- आई.पी.पी इंजीनियर और कुलदीप सिंह मौजूद रहे।