जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह ट्रेलर में रोडवेज बस जा घुसी। जिसके कारण बस में सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, जबकि 20 सवारियां घायल हैं। हादसा जयपुर के शाहपुरा में अलवर कट के पास हुआ। बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी
मरने वाले तीनों एक ही परिवार के थे
हादसा इतना भीषण था कि दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि रोडवेज का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रॉलl के पिछले हिस्से में घुस गया। मरने वाले तीनों एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और बेटा प्रीतम अग्रवाल के रूप में हुई है।
घायलों का इलाज जारी
सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक करीब 20 लोग घायल हुए है, इनमें 11 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है।