Retention policy announced for mega auction : शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया है। इस बार आईपीएल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। राइट टू मैच कार्ड की भी ऑक्शन भी में वापसी हो गई है लेकिन राइट टू मैच कार्ड को इस्तेमाल करने के नियम में बदलाव किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को बड़ा फायदा होने वाला है। आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें राइट टू मैच कार्ड में शामिल रहेगा।
राइट टू मैच कार्ड का कैसे होगा इस्तेमाल
फ्रैंचाइजी ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड खिलाड़ियों (भारतीय/विदेशी) और ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। अगर टीमें ऑक्शन से पहले ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं तो उसके पास ऑक्शन में RTM कार्ड नहीं होगा। वहीं, फ्रैंचाइजी अगर पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पास एक राइट टू मैच कार्ड होगा. जिससे वह ऑक्शन में आने पर अपने मौजूदा खिलाड़ियों में से किसी एक को वापस अपना हिस्सा बना सकती है यानी फ्रैंचाइजी जितने कम खिलाड़ी रिटेन करेंगी, उसके पास उतने ही राइट टू मैच कार्ड बढ़ जाएंगे, जिसका वह ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती है।
राइट टू मैच कार्ड के नियम में बदलाव
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से राइट टू मैच कार्ड को इस्तेमाल करने के नियम में भी बदलाव किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को सीधा फायदा होने वाला है। पहले टीमें ऑक्शन में खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली से मेल खाने पर सहमत होकर राइट टू मैच कार्ड को इस्तेमाल करती थीं और खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल करती थीं लेकिन अब राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल पर सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को भी एक मौका दिया जाएगा, वो टीम एक बार और बोली बढ़ा सकती है। अगर उसके बाद भी सामने वाली टीम राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करती है तो खिलाड़ी उनका हो जाएगा।
आखिरी बोली लगाने का एक और मौका
उदाहरण के तौर पर अगर ईशान किशन का ऑक्शन हो रहा है और CSK की टीम ने उनके लिए 6 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई है 0तो मुंबई इंडियंस (ईशान की मौजूदा फ्रैंचाइज़) से सबसे पहले पूछा जाएगा कि क्या वे अपना RTM इस्तेमाल करना चाहते हैं। अगर मुंबई इंडिया सहमत हो जाती है, तो CSK को बोली बढ़ाने और आखिरी बोली लगाने का एक और मौका दिया जाएगा। अगर CSK अब इसे बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर देती है तो MI अपने RTM का इस्तेमाल कर सकती है और ईशान को 10 करोड़ रुपए में फिर से साइन कर सकती है।