इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी इच्छा जल्दी ही पूरी होने जा रही है। अब ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आईपीएल की सभी 10 टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ANI के मुताबिक, आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा, जो नवंबर के अंत में सऊदी अरब के रियाद शहर में आयोजित हो सकता है। ये सभी खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। बता दें कि आईपीएल 2024 की प्री सीजन नीलामी दुबई में हुई थी। ऑक्शन टेबल पर पंजाब किंग्स के पास सबसे मोटा पर्स होगा।
जान लीजिए ऑक्शन की तारीख
आईपीएल ऑक्शन लगातार दूसरे साल भारत के बाहर आयोजित होना तय माना जा रहा है। आईपीएल 2024 की प्री सीजन नीलामी दुबई में हुई थी। यह पहला अवसर था, जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में हुआ था। इस बार खिलाड़ियों की बोली रियाद में लगेगी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की संभावित तारीख 24 और 25 नवंबर बताई जा रही है।
ऑक्शन में उतरेंगे कई खिलाड़ी
ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार्स शामिल हैं। पंजाब ने सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे उनके पास 120 करोड़ में से 110.5 करोड़ बचे हुए हैं।