गुड मॉर्निंग जी। पंजाब सरकार ने पुलिस अफसरों के बाद अब कैबिनेट मंत्रालय में फेरबदल किया है। जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने चार्ज संभाला। वहीं पावरकॉम ने JCT मिल का बिजली बिल न देने पर कनेक्शन काट दिया। फिरोजपुर में लोगों ने ASI को पीटा।
आज का इवेंट
जालंधर-लुधियाना नेशनल हाइवे पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के डूंगरपुर में जनसभा करेंगे। साथ ही मोदी जोधपुर में रोड शो में शामिल होंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के बीकानेर में चुनावी सभा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल G20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे। इसमें 9 देशों और 11 इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख शामिल होंगे।
मंगलवार की खबरें
पंजाब सरकार ने कैबिनेट मंत्रालय में किया फेरबदल
पंजाब कैबिनेट के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है। मीत हेयर से 5 में से 4 विभाग वापिस ले लिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पावरकॉम ने JCT मिल का बिजली का कनेक्शन काटा
जालंधर के फगवाड़ा शहर की सबसे बड़ी फर्म जेसीटी मिल का 3.5 करोड़ रुपए का बिजली बिल न चुकाने पर कनेक्शन काटा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
स्वप्न शर्मा ने संभाला जालंधर पुलिस कमिश्नर का चार्ज
पंजाब में 31 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद आज स्वप्न शर्मा ने जांलधर पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
फिरोजपुर में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों ने ASI को पीटा
25 नवंबर को बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें
जालंधर में 25 नवंबर को शहर में सभी शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने इसके आदेश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जालंधर में मां की मौत के बाद बेटे ने फर्जी डॉक्टर का किया भंडाफोड़
जालंधर में आदर्श नगर के हार्ट सेंटर के डॉ. संजीव पांडे उर्फ संजय कुमार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
बुधवार, 22 नवंबर 2023 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और हरषाना योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:06 से 01:02 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़ना है, नहीं तो इससे आपका प्रमोशन रुक सकता है। रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर खटास चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको आर्थिक योजनाओं को बनाना होगा। मित्रों और सहकर्मियों का पूरा साथ बना रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आप कोई ऐसा काम ना करें, जो गलत हो।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने आर्थिक मामलों में सहायता से आगे बढ़े और कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी किसी बात को सुनेंगे। आपको किसी पुरानी गलती के लिए दंड मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। आप अपने भावनाओं पर अंकुश बनाएं और घर परिवार में किसी शुभ और मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से बचना होगा, जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई बड़ा काम हाथ लग सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको खुशी होगी और सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा फोकस बनाकर रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में भी आप सफल होंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और कारोबार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी किसी परीक्षा के परिणाम आने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन घर परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह फिर से सिर उठा सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। आप मित्रों के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे और आपके सुख समृद्धि बढ़ाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए कार्यक्षेत्र में खरी खोटी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपने कामों में कोई कमी ना छोड़ें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आप उत्साहित होकर किसी गलत बात के लिए हां ना करें, नहीं तो समस्या होगी। घर परिवार में आपकी लोगों से खूब चलेगी। आप अपनों के साथ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको बड़ों की बात सुननी और समझनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए इधर-उधर के कामों में पड़ने के लिए बचने के लिए रहेगा और आप कामकाज को लेकर किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन आप अपने आलस्य के कारण अपने कुछ कामों को लेकर परेशान रहेंगे। आप व्यर्थ की चर्चा में ना पड़ें, नहीं तो नुकसान हो सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, क्योंकि आप अपनी कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए किसी नये काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। संतान को संस्कारों और परम्पराओं का पाठ पढ़ाएंगे और आप अपने रीति रिवाजों पर पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में पूरा ध्यान लगाना होगा। आप सबके साथ मिलकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे।