खबरिस्तान नेटवर्क। रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो पर काफी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है। खुद रश्मिका ने भी इसे लेकर चिंता और दुख जाहिर किया है। अब इस वीडियो में दिख रहीं असल शख्सियत जारा पटेल का भी रिएक्शन आया है। जारा ने कहा कि इस डीपफेक वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में उनका कोई हाथ नहीं है। वो इस घटना से काफी ज्यादा डिस्टर्ब हो गई हैं। जारा ने कहा कि ऐसे ही रहा तो आने वाले वक्त में लड़कियां और औरतें अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करना छोड़ देंगी।
जारा ने कहा- इंटरनेट पर हर दिखाई चीज रियल नहीं होती
जारा पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी ने मेरी बॉडी को यूज करके पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस का चेहरा लगाकर डीपफेक वीडियो बनाया है। मेरा इसमें कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है। बल्कि ये सब देख कर मैं काफी ज्यादा अपसेट और डिस्टर्ब हो गई हूं। मुझे औरतों और लड़कियों के भविष्य की चिंता सता रही है। ऐसा ही रहा है तो वे सोशल मीडिया पर आने से कतराएंगी। आप इंटरनेट पर जो भी देखते हैं पहले उसका फैक्ट चेक करिए। इंटरनेट पर दिखाई जाने वाली हर चीज सही नहीं होती।
बोल्ड कंटेंट शेयर करती हैं जारा
जारा पटेल एक ब्रिटिश इंडियन इन्फ्लुएंसर हैं, उनके सोशल मीडिया पर 4.5 लाख फॉलोअर्स हैं। पेशे से जारा एक फुल टाइम डाटा इंजीनियर हैं, इसके अलावा वो एक मेंटल हेल्थ एडवोकेट भी हैं। हालांकि वो किन्हीं और वजहों से चर्चा में रहती हैं।
जारा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एडल्ट और बोल्ड कंटेंट वाले सब्जेक्ट्स शेयर करती हैं। उन्होंने 9 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में जारा ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में लिफ्ट में चढ़ती नजर आ रही हैं। इसी वीडियो का इस्तेमाल करके कुछ असामाजिक तत्वों ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो बना डाला।