जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव कानपूर के पास एक युवती ने तेज रफ्तार में आते हुए साइकिल पर सवार लड़के को टक्कर मार दी है। युवक को अस्पताल ले जाया गया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंच जांच शुरु कर दी है।
ब्रीजा कार ने मारी टक्कर
पुलिस को दिए बयान में युवक की मां ने बताया कि उसका बेटा एक फैक्टरी में काम करता था। वो रोज की तरह फैक्टरी से छुट्टी करके साइकिल पर सवार होकर अपने घर में जा रहा था। जब वो जी.टी रोड जालंधर पठानकोट रोड पर स्थित गांव के पुल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार में आ रही ब्रीजा गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान हुई मौत
गाड़ी एक लड़की चला रही थी जिसके चलते लड़का गंभीर तौर पर घायल हो गया। घायल हुए लड़के को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार चला रही युवती एक्सीडेंट के बाद अपनी कार लेकर फरार हो गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिवार के सदस्यों ने बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी का उन्होंने पुलिस को नंबर दे दिया है। पुलिस गाड़ी की तलाश भी कर रही है। जानकारी देते हुए ए.एस.आई ने बताया कि कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज हो गया है और उसकी तालाश में छापेमारी भी की जा रही है। मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रख दिया गया है।