खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब कांग्रेस की ओर से सुल्तानपुर लोधी में हुई कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग और आजाद विधायक राणा इंद्रप्रताप की ओर से 5 अप्रैल को दो रैलियां हुई थी। यह मामला अभी भी ठंडा नहीं पड़ा ऐसे में इसके बारे में बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कपूरथला से कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर में हुई दो रैलियां बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। रैली में मौजूद ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को पता था कि आजाद विधायक राणा इंद्रप्रताप कांग्रेस की मदद करते हैं। ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार कुलबीर जीरा की मदद से भी किया था।
इन मुद्दों पर की कांग्रेसी विधायक ने बात
राणा गुरजीत सिंह ने इस दौरान जालंधर में बीजेपी नेता के घर हुए हमले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र और सूबा सरकार दोनों ही नाकाम है। इसके अलावा कांग्रेसी विधायक ने कहा कि सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में नए निर्माण को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ग्रांट को लेकर किए जा रहे यह निर्माण को लेकर सरकार अपनी पब्लिसिटी कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मक्की पर एमएसपी देने के लिए किए गए ऐलान पर वह कायम है। कोई कुछ भी बोले लेकिन जो किसानों को उन्होंने वायदा किया है वो जरुर निभाएंगे। इसके अलावा सूबा सरकार की किसानी और बिजली आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि ऐलान बड़े हैं लेकिन काम छोटे हैं।