राजकुमार राव की फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, वहीं अभिनय के मोर्चे पर राजकुमार भी खरे उतरे हैं। बेशक 'श्रीकांत' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत नहीं की हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है। अब 'श्रीकांत' के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो बेहद शानदार हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, अपनी रिलीज के तीसरे दिन 'श्रीकांत' की कमाई में उछाल देखने को मिला है। रविवार को इस फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.95 करोड़ रुपये हो गया है। 'श्रीकांत' ने 2.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी। दूसरे दिन टिकट खिड़की पर इसने अपनी रफ्तार पकड़ी और यह फिल्म 4.20 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की कहानी है 'श्रीकांत'
'श्रीकांत' में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार इसके निर्माता हैं। राजकुमार ने फिल्म में दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया। फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी प्रशंसा हो रही है।