राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसकी कहानी में वही दम नजर आ रहा है जो हाल ही में विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' में नजर आया था। ये कहानी है विजुअली चैलेंज लड़के श्रीकांत की, जिसने दिव्यांग होने के बावजूद अपना सपना पूरा किया और आसमान की ऊंचाई तक पहुंचे।
एक बार फिर से विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' की तरह ही राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। 'श्रीकांत' का 9 अप्रैल 2024 को धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर दिल और दिमाग सब बाग-बाग हो उठेगा। लंबे समय बाद दर्शकों को एक बार फिर एक शानदार फिल्म का तोहफा मिलने जा रहे है, जिसका ट्रेलर इस वक्त सबको खूब पसंद आ रहा है।
इस फिल्म की कहानी है मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की और इस भूमिका को निभा रहे हैं राजकुमार राव। बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनी ये फिल्म विजुअली चैलेंज लड़के की कहानी है जो पैदाइश दिव्यांग होने के बावजूद बड़े सपने देखता है। वो आम लड़कों से बहुत अलग और पढ़ने में अव्वल है। हालांकि, उसे नीचा दिखाने वाले और उनका मजाक उड़ाने वाले भी राह में खूब दीवार बने लेकिन आसमान छूने से उसे कोई रोक नहीं पाया।
इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ केस करने का फैसला
12वीं क्लास में श्रीकांत को 98% नंबर आता है लेकिन आगे वो साइंस पढ़ना चाहता है, लेकिन इंडियन एजुकेशन सिस्टम में विजुअली चैंलेंज बच्चो को साइंस लेने का ऑप्शन नहीं है। इसके बाद वह इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ केस करने का फैसला लेते हैं। जिसे इंडिया में आसानी से अपने पसंद के सब्जेक्ट को चुनने भी नहीं दिया जा रहा वहीं उसे दुनिया के टॉप कॉलेज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने बुलाया। हालांकि, ये सफर भी आसान नहीं और उसे अकेले फ्लाइट तक पर चढ़ने की इजाजत नहीं मिलती है। हालांकि, उनके लिए एक बड़ा सहारा बनकर आते हैं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, जो उनके स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते हैं। कहानी काफी रोचक और दिल छूने वाली है और उतनी ही दमदार भी।
10 मई को रिलीज हो रही है 'श्रीकांत'
इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ साउथ सुपरस्टार सूर्या की पत्नी और एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अलाया एफ और शरद केलकर खास भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसे प्रड्यूस टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया है। ये फिल्म 10 मई 2024 को रिलीज हो रही है।