पंजाब में लगातार बारिश हो रही है । वही इसी बीच जालंधर से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहा आज सुबह V-Mart के पास एक पुरानी इमारत की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में एक छोटा हाथी (मिनी ट्रक) आ गया। गनीमत रही कि हादसे के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वाहन को काफी नुकसान हुआ
जानकारी के मुताबिक, इमारत का मालिक विदेश में रहता है और ग्राउंड फ्लोर की दुकान किराए पर दी हुई है। पास में खड़ा छोटा हाथी पिछले एक महीने से वहीं खड़ा था। दीवार गिरने से वाहन को काफी नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा।
सुबह सुबह जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी
घटना की सूचना देने वाले पवन ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो इमारत की दीवार सड़क पर गिरी हुई थी और छोटा हाथी मलबे के नीचे दबा था। फिलहाल, राहुल नामक व्यक्ति ने कर्मियों को बुलाकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
आज कोई अलर्ट नहीं
इस बीच, थोड़ी राहत की बात यह है कि गुरुवार को राज्य में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इससे रावी नदी के उफान से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। अगर इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होती है, तो इसका असर ब्यास नदी पर देखने को मिलेगा।