पंजाब में बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का बाढ़ की चपेट में हैं। जिसके कारण पंजाब सरकार ने सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद कर दिए थे। लेकिन इसके बावजूद गुरदासपुर जिले के दोरांगला कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल खुला था । इस दौरान 400 छात्र बाढ़ के पानी में फंस गए थे। इस मामले में अब प्रशासन ने एक्शन ले लिया है।
इस घटना पर पंजाब शिक्षा विभाग ने नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस (Show Cause Notice) या कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस लापरवाही पर प्रिंसिपल से जवाब तलब किया गया है।