दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल भेजने के बाद अब 20 से अधिक कॉलेजों को ऐसी धमकियां मिलीं है, जिससे हड़कंप मच गया। चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत कई संस्थानों में पुलिस टीमें तुरंत पहुंचीं। हालांकि, गहन तलाशी के बाद यह धमकी भी फर्जी निकली।
पहले भी मिल चुकी स्कूलों को धमकी
धमकी भरे ईमेल मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बम और डॉग स्क्वायड के साथ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। घंटों की जांच के बावजूद किसी कॉलेज कैंपस से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। बता दे कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले पांच दिनों में दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों और अस्पतालों को भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाई
इससे पहले 20 अगस्त को दिल्ली के 50 स्कूलों को ‘टेरराइजर्स 111’ नामक ग्रुप से धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें 25,000 अमेरिकी डॉलर और 5,000 डॉलर क्रिप्टोकरेंसी में फिरौती की मांग की गई थी। इसके साथ ही 21-22 अगस्त को बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मैक्सफोर्ट स्कूल और इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल जैसे कई बड़े स्कूलों को भी धमकी मिली।लगातार मिल रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।