पंजाब में बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का बाढ़ की चपेट में हैं। वही अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग लापता बताए जा रहे है।बुधवार को जहां अमृतसर के अजनाला में करीब 15 गांव बाढ़ की चपेट में थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर करीब 25 गांवों तक पहुंच गई है। वही सतलज नदी का जलस्तर 4600 क्यूसेक बढ़ा है।
आज कोई अलर्ट नहीं
इस बीच, थोड़ी राहत की बात यह है कि गुरुवार को राज्य में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इससे रावी नदी के उफान से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। अगर इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होती है, तो इसका असर ब्यास नदी पर देखने को मिलेगा।