फैस्टीव सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे नई ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने 6000 विशेष ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाई है। जिनको 30 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ाने की बात कही जा रही है।
1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने में होगी आसानी
इसकी जानकारी रेलवे ने दी है। रेलवे हर साल त्योहारों के अवसर पर यात्रा सुगम बनाने के लिए त्योहारी स्पेशल ट्रेन चलाता है। www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर यात्री अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई रेल मार्गों, विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाले मार्गों पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान भारी भीड़ होती है।
वैष्णव ने कहा कि इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अब तक कुल 5975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जो पिछले साल 4429 थी। उन्होंने कहा, इससे पूजा की भीड़ के दौरान एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी।
इस रूट पर चलेगी weekly स्पेशल ट्रेनेंं
पश्चिम रेलवे की तरफ से अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद और साबरमती-सीतामढ़ी-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 09457/09458 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 16 फेरे), ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 08.25 बजे शुरू होगी और अगले दिन 15.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे निकलेगी और तीसरे दिन 03.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।