ख़बरिस्तान नेटवर्क : Pahalgam Terrorist Attack के बाद जम्मू जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। जिसको देखते हुए अब रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। दिल्ली के साथ ही बाकि के शहरों से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
स्पेशल ट्रेनों का एलान
आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कुछ कमी आई है, पर अभी भी ज्यादातर ट्रेनें फुल चल रही हैं। कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए शुक्रवार से नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए कुछ ख़ास ट्रेन चलाई है। कटरा से गुवाहाटी और जम्मू तवी से बनारस के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है।
हर शुक्रवार को कटरा से रवाना होंगी ट्रेनें
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल (04606/04605) ट्रेन 2 मई से 30 मई तक हर शुक्रवार को कटरा से चलेगी। वापसी की यात्रा पर, यह 5 मई से 2 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रवाना होगी।
इसके साथ ही जम्मू तवी-बनारस स्पेशल (04610/04609) 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से और 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से रवाना होगी।
हमले में 27 लोगों की मौत
बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। वहीं देश के तीन अधिकारी भी इस हमले का शिकार हुए। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।