जालंधर वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नेशनल आई केयर हॉस्पिटल ने रोटरी क्लब ऑफ जालंधर हेल्पिंग हैंड के सहयोग से रफ़्तार दे सूरमे (ब्रेकफास्ट रन) प्रोग्राम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में चार किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें 300 से 400 लोग शामिल हुए।
यह दौड़ जालंधर के कपूरथला चौक के पास नेशनल आई केयर अस्पताल से शुरू हुई और चिक-चिक चौक, फुटबॉल चौक, नकोदर चौक से वापस आकर नेशनल आई केयर अस्पताल में खत्म हुई। लंबे समय से एथलीट बनने की तैयारी कर रहे अनहदीप सिंह ने यह दौड़ 19 मिनट में पूरी की।
रोटरी क्लब जालंधर के अध्यक्ष गगन लूथरा ने बताया कि 30 मार्च 2025 को जालंधर में एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज कर दी गई है। जिसमें बढ़-चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया। 30 मार्च 2025 को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और जो लोग कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए एक रजिस्ट्रेशन लिंक बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत 5, 10 और 20 किमी की दौड़ आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने इस कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। लोगों ने कहा कि जालंधर में ऐसे और भी प्रोग्राम होने चाहिए ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके।