दिल्ली के तीन स्कूलों को पिछले हफ्ते बम से उड़ाने वाली धमकी भरे मेल मिलने के बाद मची अफरातफरी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस बीच पुलिस की जांच में पता चला है कि इन धमकियों के पीछे स्कूल के ही छात्र थे। पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों छात्रों को ट्रेस कर उनकी पहचान कर उनसे पूछताछ की।
ई-मेल के जरिए तीन स्कूलों को दी थी धमकी
दोनों भाई बहन थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ई-मेल के जरिए तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र थे, इसलिए काउंसलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।