SUV of Hyundai got more than 1 lakhs customers by the end of the year, price less than ₹ 8 lakh : हुंडई वेन्यू भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पॉपुलर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हुंडई वेन्यू को बीते 11 महीनों यानी जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान कुल 1,07,554 नए ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान देश की ओवरऑल एसयूवी बिक्री में हुंडई वेन्यू पंच, क्रेटा, ब्रेजा, स्कॉर्पियो, नेक्सन, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा के बाद आठवें नंबर पर रही। भारतीय मार्केट में हुंडई वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3X0 जैसी एसयूवी से होता है। आइए जानते हैं हुंडई वेन्यू के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
ऐसा है हुंडई वेन्यू का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई वेन्यू में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन जो 100bhp की अधिकतम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि हुंडई वेन्यू एक 5-सीटर कार है जो भारतीय ग्राहकों के लिए मौजूदा समय में 6 वेरिएंट में उपलब्ध है।
इतनी है हुंडई वेन्यू की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर हुंडई वेन्यू में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.48 लाख रुपये तक जाती है।