जालंधर में कंजक पूजन पर पंजाबी गायक मनकीरत औलख जालंधर यूनिक होम पहुंचे। यहां पर मनकीरत ने कंजिकाओं के पांव धोए और ट्रस्ट को 5 लाख रुपए भी दिए। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री के दूसरे सिंगर्स को इस ट्रस्ट में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा।
बेसहारा बच्चियों की परवरिश करता है ट्रस्ट
यूनिक होम ट्रस्ट के बारे में व्यक्ति ने बताया कि उनके साथ मौजूद ट्रस्ट को बीबी द्वारा चलाया जा रहा है। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक यहां बच्चों को रखा जाता है और उसकी परविश की जाती है। एक साल पहले एक बेबी गर्ल को हमने 60 फीट गहरे गड्ढे से रेस्क्यू करके निकाली थी। किसी ने बच्ची को बोरी में डालकर उस गहरे गड्ढे में गिरा दिया था। जिसके बाद किसान द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
इस दौरान गड्ढे से निकाली गई बच्ची को ट्रस्ट द्वारा परविश की गई।वहीं कुछ समय पहले घर में पति ने पत्नी का कत्ल कर दिया था, क्योंकि उसके घर में पांचवीं बार बच्ची पैदा हुई थी। जिसके बाद उस बच्ची की परविश भी ट्रस्ट ने की थी। यही ट्रस्ट का काम है कि वह ऐसे बच्चों को लाकर उनकी देखभाल करते है।
बीबी ने लोगों को बच्चों को ना मारने की अपील की
ट्रस्ट की बीबी ने बताया कि उनके ट्रस्ट से बच्चे जालंधर के मशहूर स्कूलों सहित कनाडा जैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे है। उन्होंने लोगों से बच्चों को ना मारने की अपील की है। अगर वह बच्ची की परविश नहीं कर सकते तो वह उनसे संपर्क कर सकते है और ट्रस्ट खुद उन बच्चियों की देखभाल करेगा।