पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर 31 दिसंबर की रात को खत्म हो गया। लुधियाना शो के बाद दिलजीत सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। दिलजीत हाथों में गुलदस्ता लेकर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। दोसांझ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद दिलजीत की उनके फैंस ने खूब तारीफ की।
2025 की शानदार शुरुआत हुई
दिलजीत ने एक्स पर लिखा- 2025 की शानदार शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात बेहद यादगार रहेगी। हमने संगीत समेत कई चीजों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत में कहा कि अच्छा लगता है जब भारत के किसी गांव का लड़का दुनिया में अपना नाम रोशन करता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा, इसलिए आप लोगों का दिल जीतते रहे।
दिलजीत - मैं पढ़ता था कि मेरा भारत महान है
दिलजीत दोसांझ ने बातचीत में कहा, 'मैं पढ़ता था कि मेरा भारत महान है, लेकिन अब जब पूरा भारत घूमा तो समझ आया कि भारत को महान क्यों कहा जाता है। उन्होंने कहा, 'भारत में जादू योग है। इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'सचमुच भारत की महानता एक ताकत है। जिसने योग का अनुभव किया है वह इसकी शक्ति को समझता है।
इस बीच दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी के साथ कुछ वक्त बिताया और बातचीत की। इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और इस मुलाकात को 'नए साल की बेहद खास शुरुआत' बताया। वहीं PM मोदी ने X पर दिलजीत दोसांझ के पोस्ट को रिपोस्ट करके लिखा- दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत।
दिलजीत ने PM मोदी को सुनाया गीत
इसके साथ ही कैंदे कित्थे है तेरा रब दिसदा ही नहीं, मैं केहा अखां बंद कर महसूस कर। गुरु नानक तां अंग संग है तू ही बस गैरहाजिर है, गुरु नानक... गुरु नानक... गुरु नानक...।