कनाडा में 30 साल के पंजाबी व्यक्ति की सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कुलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। वह मोगा के लोपा गांव का रहने वाला था और उसकी 8 महीने की बेटी है। डेढ़ साल पहले ही वह अच्छे भविष्य के लिए कनाडा गया था।
मां-बाप का अकेला बेटा था
कुलप्रीत अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वह शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ डेढ़ साल से कनाडा में रह रहा था। कनाडा में वह ट्रक चलाता था। रोज की तरह ही वह अपने ट्रक को लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसके ट्रक की टक्कर दूसरे ट्रक के साथ हो गई।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
ट्रक के साथ टक्कर होने के बाद कुलप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही पंजाब में मां-बाप को अपने इकलौते बेटे की मौत की खबर पता चली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल गया। जिस बेटे को अच्छे भविष्य के लिए कनाडा भेजा था उन्हें क्या पता था कि वहां से उसकी मौत की खबर सामने आएगी।
पार्थिव शरीर को भारत लाने की मांग
कुलप्रीत के परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से मांग की है कि उनके बेटे के पार्थिव शरीर को भारत भेजा जाए। ताकि वह रीति-रिवाजों के साथ अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर पाए।