विदेश से आए दिन पंजाबी लोगों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। वही अब ताजा मामला कनाडा से सामने आया है। जहा सड़क हादसे में एक पंजाबी लड़की की मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान 17 साल की मनबीर कौर के रूप में हुई है।
2 साल पहले गई थी विदेश
इस संबंध में, मृतका के पिता सरताज सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनकी बेटी मनबीर कौर मार्च 2023 में कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में पढ़ाई करने गई थी और अब वर्क परमिट के लिए आवेदन करने ही वाली थी, तभी यह हादसा हो गया।
सभी अंग ज़रूरतमंदों को दान किए जाएंगे
मृतका के पिता ने कहा कि मनबीर कौर के सभी अंग ज़रूरतमंदों को दान कर दिए जाएगे। मेनबीर का अंतिम संस्कार सोमवार, 4 अगस्त को ब्रैम्पटन में किया जाएगा।