पंजाब में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, वही अब ताजा मामला डेरा बाबा नानक से सामने आया है। जहा एक बार फिर से अंधाधुंध गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस दौरान एक व्यक्ति ने यूथ अकाली नेता हरसीमरन सिंह के घर पर गोलीबारी की है। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई है।
हमलावर ने 8 राउंड फायरिंग की
जानकारी के अनुसार यह सर मामला रंगदारी का बताया जा रहा है। अकाली नेता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जो नहीं देने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावर ने करीब 8 राउंड फायरिंग की थी। गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि पंजाब में हालात इस समय बद से बदतर होते जा रहे हैं। आए दिन हत्या और लूट की घटनाएं आम होती जा रही हैं। जिससे साफ है कि हमलावरों या शरारती तत्वों को अब पुलिस कार्रवाई का डर नहीं रह गया है।