ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली में कांग्रेस की सांसद सुधा रामकृष्णन के साथ चैन स्नैचिंग की हुई है। यह घटना सुबह-सुबह 6 बजे तमिलनाडु भवन के पास की है, जब वह डीएमके सांसद रजती के साथ सैर कर रही थीं। सैर के दौरान स्कूटी से स्नैचर आए और सोने चैन छीनकर फरार हो गए। इस दौरान सांसद सुधा जख्मी भी हो गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
कांग्रेसी सांसद सुधा ने लेटर लिखकर पुलिस, स्पीकर और गृह मंत्रालय को शिकायत की है। गृह मंत्री अमित शाह को लिखे लेटर में कहा कि मेरी चार से ज्यादा सॉवरेन (करीब 32 ग्राम) वजन की सोने की चेन खो गई और मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं। वहीं कांग्रेस ने इस मामले की एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस की सांसद हैं। अभी संसद के मानसून सेशन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। चाणक्यपुरी में जहां उनसे चेन छीनी गई, वह इलाका दिल्ली के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है। यहां कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास हैं।