ख़बरिस्तान नेटवर्क : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को महज 6 रन से हराकर ओवल टेस्ट मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई है। इस मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
आखिरी दिन चाहिए थे इंग्लैंड को 35 रन
टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे। तो वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे। आखिरी दिन सिराज का ऐसा जादू चला कि उन्होंने इंग्लैंड के 4 में से 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया और जीत भारत की झोली में डाल दी।
टूटे हाथ से बल्लेबाजी के लिए आए वोक्स
ओवल टेस्ट मैच आखिरी दिन इतने रोमांचक मोड पर पहुंच गया कि टूटे हाथ के साथ क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। क्रिस वोक्स जब मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए तो उनके एक हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था। उन्हें देखकर मैदान में आए हर दर्शक ने उनके लिए तालियां बजाईं।
जानें मैच का पूरा लेखा-जोखा
आपको बता दें कि ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई थी। हालांकि गेंदबाजों ने वापसी करवाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 247 रन पर आउट कर दिया। भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल के शतक और जडेजा व सुंदर की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 386 रना बना डाले और इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया। रूट और ब्रूक्स की शतक के बदौलत इंग्लैंड की टीम 367 रन ही बना पाई और 6 रन से मैच हार गई।