पंजाब में आज सुबह से ही कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। वही कई जिलों में बादलभी छाए हुए है, हालांकि बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई भी अलर्ट नहीं जारी किया गया था। आज मौसम पूरी तरह सामान्य बना हुआ है और किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन कल यानी मंगलवार को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है।
बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 4 अगस्त को होशियारपुर और गुरदासपुर में अधिक बारिश की संभावना है, जबकि भठिंडा, मानसा और फाजिल्का जैसे क्षेत्र शुष्क रहेंगे। इसके साथ ही 5 अगस्त को पठानकोट, होशियारपुर व रूपनगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जालंधर, कपूरथला, पटियाला, लुधियाना, संगरूर, नवांशहर आदि में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।इसके साथ ही 6-8 अगस्त को बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
पंजाब के 6 जिलों पर पड़ेगा सीधा असर
वही हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोले जा सकते हैं। यदि फ्लड गेट खोले जाते हैं तो इसका सीधा असर पंजाब के 6 जिलों- होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, रोपड़, नवांशहर और फिरोजपुर पर पड़ सकता है। जिसके कारण पहले ही प्रशासन ने इन इलाकों के लोगों को अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा है।