अमेरिका से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। यहां एक भयानक सड़क हादसे में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान माछीवाड़ा के विश्वदीप सिंह के रूप में हुई है। विश्वदीप 19 साल का था।
2 साल पहले गया था विदेश
सतनाम सिंह प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं, उनका इकलौता बेटा विश्वदीप सिंह अपने बेहतर भविष्य के लिए करीब 2 साल पहले अमेरिका गया था और वहीं एक स्टोर में काम करता था। लेकिन बीते दिन विश्वदीप कार से काम पर जा रहा था तभी अचानक सामने से आ रही दूसरी कार से उनकी टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में विश्वदीप सिंह की मौत हो गई ।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहां रहने वाले रिश्तेदारों ने विश्वदीप सिंह के शव को पंजाब लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, जिसे आने में 10 दिन से अधिक का समय लग सकता है।