भारत-कनाडा विवाद के बीच पंजाबी सिंगर गुरदास मान का कनाडा का टूर स्थगित होने गया है। गुरदास मान ने कनाडा में 'अखियां उडीक दियां' स्टेज शो करना था। पर किसी कारणवश यह रद्द हो गया है। शो के आयोजकों ने गुरदास मान के फैंस से माफी भी मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो आयोजक गुरजीत बल प्रोडक्शन हाउस ने इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें खेद है कि गुरदास मान का कनाडा का दौरा रद्द हो गया है। यह फैसला भारत-कनाडा के बीच चल रहे विवाद के कारण लिया गया है।
इस वजह से चल रहा है भारत-कनाडा विवाद
गौर हो कि कनाडा ने खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया गया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों देशों ने एक-दूसरे के डिप्लोमेट को देश छोड़कर जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद भारत ने कनाडा निवासियों को भारत में विजा देने पर रोक लग दी थी।
कुछ दिन पहले ही भारत ने कनाडा के 41 डिप्लोमेट्स को भारत से जाने लिए कह दिया है जिसकी आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। जिसके बाद यदि कोई डिप्लोमेट भारत में रह जाता है तो उसकी सभी छूटें खत्म कर दी जाएंगी। भारत का मामना है कि कनाडा ने भारत में जरूरत से ज्याद स्टाफ रखा हुआ है।