पंजाबी सिंगर प्रीत हरपाल आज जालंधर पहुंचे। सिंगर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप उम्मीदवार कर्मजीत सिंह अनमोल के हक में बोलते दिखे। प्रीत ने कहा कि सिंगर अगर राजनेता बनते है तो समाज और लोग उनसे बहुत सी उम्मीद रखते हैं। जब हम लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते और उन्हें खुश नहीं रख पाते तो लोग विरोध करना शुरू कर देते है। मुझे लगता है यह ठीक है जहां फूल होते है वहां कांटे भी होते ही है।
चुनाव प्रचार में भी गीत गाऊंगा- प्रीत
प्रीत हरपाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह चुनाव प्रचार या इलेक्शन के दौरान भी गीत गाएंगे। अगर कोई बुलाएगा तो वह जरूर जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान की कलाकार के नजरिए से देखा जाए तो वह हमारी नजर में हीरो है। लेकिन यह नहीं पता था कि वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
हर सरकार को मौका देना चाहिए
सिंगर ने कहा कि एक नेता को सवाल करना बहुत जरूरी है चाहे वह कलाकार हो चाहे वह नेता हो और सवाल होना भी जरूरी है। उनहोंने कहा कि कलाकारी लोगों को सकून देती है और राजनेता से लोग काफी उम्मीदें रखते है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को मौका देना बहुत जरूरी है। ताकि वह अपना काम करके दिखाए। जिस सरकार ने 10 से 15 साल तक राजनीति में काम किया हो आपका काम न किया हो तो आप अपना फैसला बदल सकते है।