पंजाब सरकार प्लेवे स्कूलों लिए नई पॉलिसी लागू करने जा रही है। यह जानकारी डॉ. बलजीत कौर ने दी है । जिसमें प्लेवे स्कूलों की चारदिवारी से लेकर टीचर तक की गाइड लाइन तय की गई हैं। विभाग की तरफ़ से स्कूलों मॉनिटरिंग की जाएगी। स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चे का कोई स्क्रीनिंग टेस्ट या पेरेंट्स इंटरव्यू आदि नहीं होगा और स्कूलों में जंक फूड जैसे मैगी, पास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके साथ ही न तो घर से टिफिन में जंक फूड आएगा और न ही स्कूल या उसके आसपास जंग फूड बिकेगा।
डॉ. बलजीत कौर ने कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
डॉ. बलजीत कौर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सब बताया है । साथ ही उन्होंने पेरेंट्स से रिक्वेस्ट किया है कि वह बच्चों को इन स्कूलों में दाखिल करवाने से पहले यह चैक कर ले कि स्कूल रजिस्ट्रर है या नहीं। इस संबंधी जानकारी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बता दें कि 3 से 6 साल के बच्चों की संख्या पंजाब में 40 हजार है।
प्लेवे के लिए तय की हैं यह गाइडलाइन
प्लेवे में एक टीचर 20 से अधिक बच्चों को नहीं पढ़ा पाएगा
स्कूल की चारदिवारी सेफ हो और बच्चे के खेलने के लिए उचित जगह हो
लड़के और लड़कियों के लिए अलग से टॉयलेट
स्कूल के क्लास रूम खुले होने चाहिए। साथ ही रेस्ट रूम की व्यवस्था भी होनी चाहिए
सारे स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे भी जरूरी किए गए हैं
बच्चे को किसी तरह से धमकाया नहीं जा सकेगा। न ही वर्क लोड नहीं होगा
टीचर बच्चे को थप्पड़ आदि नहीं मार सकेंगे
प्लेवे के अंदर लाइब्रेरी की व्यवस्था
हर महीने में बच्चे का हेल्थ चैकअप होगा, उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा
स्कूल में बच्चे की सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी सुविधा सब परखी जाएगी
स्कू में फीस कैसे ली जाएगी, इस पर सब चीज तय किए जाएंगे
एडमिशन के समय बच्चे का स्क्रीनिंग टेस्ट और पेरेंट्स का इंटरव्यू नहीं होगा
पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन बनाई जाएगी। साथ ही जंक फूड पाबंदी लगाई जाएगी
24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियों की घोषणा
बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। यह अवकाश 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेगा।