विधानसभा स्पीकर ने जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। पंजाब सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। वहीं आज ही शीतल अंगुराल स्पीकर कुलतार सिंह संधवा से मिलने पहुंचे थे, पर उनकी गैर मौजूदगी में अंगुराल ने सेक्रेटरी को इस्तीफा वापसी का लैटर दिया था।
शीतल ने खुद इस्तीफा दिया, कोई धक्केशाही नहीं की
पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा ने कहा कि शीतल अंगुराल का इस्तीफा पहले ही मंजूर हो गया था। आज नोटिफिकेशन जारी हुआ है। धक्केशाही का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने खुद ही विधायक के पद से इस्तीफा दिया था और मीडिया के सामने कहा था। अब यह इलेक्शन कमिशन देखेगा कि जालंधर की सीट पर कब चुनाव करवाना है।
कानूनी सलाह के बाद इस्तीफे का फैसला वापिस लिया था
शीतल अंगुराल ने इस्तीफा वापसी का फैसला कानूनी सलाह के बाद लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वह इस्तीफा देते हैं तो उनके हलके में दोबारा चुनाव होंगे। जिससे स्टेट पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, इसलिए वह इस्तीफा वापिस लेना चाहते हैं।
वीडियो जारी कर कहा था- लालची लोग इस्तीफे के इंतजार में
शीतल अंगुराल ने एक दिन पहले ही वीडियो जारी की थी। जिसमें वह कह रहे थे कि जालंधर वेस्ट में नामात्र लोग रह गए हैं। जिनके मुंह में बार-बार पानी आ रहा है कि मैं विधायक बन जाउंगा, उन लोगों को यही लालच है कि कब शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर हो और हमारा नंबर लग जाए।
अंगुराल ने आगे कहा कि दोस्तों इतने कच्चे खेल मैंने भी नहीं खेले, अभी मैं विधायक के पद से उतरा नहीं। जब उतरुंगा आपकी सेवा और आपका आर्शीवाद लेकर जाएंगे, आप सभी ने जो सेवा बख्शी है, वह जिम्मेदारियां मैं निभाता रहूंगा। जिन लोगों के मुंह में पानी आ रहा था, भगवंत मान ने उन्हें भी घर में बैठा दिया है, जो लोग उछल रहे थे।