पंजाब के बठिंडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने जवान बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली थी। जब हम घटनास्थल पर गए तो पता चला कि पिता ने अपने बेटे को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी ।
जिसके बाद उसे बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालांकि उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने अलग -अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अर्शदीप पुत्र सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है ।