पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर एक्टिव हो गए है। सिद्धू ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर नया वीडियो अपलोड किया है। जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह फिर से पंजाब की राजनीति वापसी कर रहे है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि शतरंज का वजीर हो या इंसान का जमीर, गिर गया समझो खेल खत्म।
आईपीएल (IPL) और वर्ल्ड कप में वह कमेंट्री से जुड़े हुए थे। लेकिन अब जब आईपीएल सीजन खत्म हो गया है, तो सिद्धू एक बार फिर पंजाब की राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। सिद्धू ने अपने नए वीडियो में कुछ ही शब्द बोले हैं, लेकिन निशाना पंजाब की सत्ताधारी पार्टी और उनकी पार्टी में उनके खिलाफ खड़े नेताओं पर है।
विधायक सुरजीत धीमान से मिलने पहुंचे थे
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू तीन बार के संगरूर के अमरगढ़ से विधायक सुरजीत धीमान के घर पहुंचे थे।वह सुरजीत धीमान की पत्नी बलबीर कौर के निधन के बाद उनसे मिलने और संवेदना जताने पहुंचे थे।
2024 के चुनाव से बनाई दूरी
सिद्धू ने पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से ही धीरे-धीरे पंजाब की राजनीति से खुद को दूर करना शुरू कर दिया था। 2022 में अमृतसर ईस्ट से चुनाव हारने के बाद वे पटियाला चले गए। वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 से भी अपनी दूरी बनाई। वह किसी भी उम्मीदवार के लिए भी प्रचार के लिए नहीं आए।
एक साल जेल में रहकर आए, पत्नी की करवाई कीमोथैरेपी
नवजोत सिद्धू एक साल जेल में भी रहकर आए है। जिस समय वह जेल में थे उस समय उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर की कैंसर की पहली सर्जरी हुई थी। जेल में रहने के कारण सर्जरी के दौरान वह उनके साथ नहीं थे। लेकिन जेल से रिहा होने के बाद वह उनके साथ रहे और पटियाला में रहकर उनकी कीमोथैरेपी करवाई। इतना ही नहीं, पिछले महीने डॉ. नवजोत कौर की दूसरी सफल सर्जरी हुई, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ थे।