पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने पंजाब और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की एक्साइज पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे चोरी और सीनाज़ोरी नाम दिया है। सिद्धू ने कहा कि ये बहुत बड़ी चोरी है और इसको ठीक ठहराने की कोशिश में सेंसरशिप हो रही है।
पॉलिसी गलत थी तो इसे वापस लिया जाता
उन्होंने कहा जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो उसने कहा था कि स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी, लेकिन ढाई महीने बाद उन्होंने सड़क के किनारे शराब बेचना शुरू कर दिया। सिद्धू ने कहा कि अगर पॉलिसी गलत थी तो इसे वापस लेना था, लेकिन अगर यह सही होती तो इसे वापस नहीं लिया जाता। हैरानी की बात है कि यह गलत पॉलिसी पंजाब में भी लागू की गई। शराब ठेकेदारों की इनकम बढ़ा दी और स्टेट की इनकम कम कर दी।
यह पॉलिसी चार करोड़ की है
सिद्धू ने कहा एक्साइज पॉलिसी 2-300 करोड़ नहीं बल्कि चार हजार करोड़ की है और घोटाला इससे भी बड़ा हो सकता है। उन्होंने केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि जो लोग पंजाब में 5 हजार करोड़ की इनकम बढ़ाने, रेत से 20 हजार करोड़ की आय सरकारी खजाने में जोड़ने और राज्य में शांति की बात करते हैं, वे आज नजर नहीं आ रहे हैं।
लोगों की मेहनत की कमाई लूटी जा रही
सिद्धू ने कहा भगवंत मान मेरे छोटे भाई हैं, ये कोई निजी लड़ाई नहीं है, पंजाब से किए वादे पूरे नहीं हुए। मैंने जितने सवाल पूछे किसी के पास जवाब नहीं है। पंजाब के लोगों की मेहनत की कमाई लूटी जा रही है, जिसके लिए वह लड़ते रहेंगे।