कांग्रेस ने 1 फरवरी को लोकसभा चुनावों को लेकर मीटिंग की थी। इस मीटिंग में पंजाब इंचार्ज देवेंद्र यादव, पंजाब पार्टी प्रधान राजा वड़िंग, सत्ता विपक्ष नेता प्रताप बाजवा समेत कई बड़े नेता शामिल थे। पर इस मीटिंग से नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरी तरह से दूरी बनाई हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पार्टी ने सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस का सिद्धू ने शायराना अंदाज में दिया जवाब
पार्टी की तरफ नोटिस मिलने के बाद सिद्धू ने एक बार फिर सोशल मीडिया साइट एक्स पर शायराना अंदाज में अपना जवाब दिया है। सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा, ये दौलत! सब किरायेदार हैं, मकान बदलते रहते हैं।
खड़गे के पंजाब दौरे के बाद होग सिद्धू पर एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी सिद्धू पर जल्द एक्शन ले सकती है। पर अभी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पंजाब दौरे का इंतजार कर रही है। खड़गे के पंजाब दौरे के बाद ही कांग्रेस सिद्धू पर कोई सख्त एक्शन लेगी।
11 फरवरी को पंजाब आ रहे हैं खड़गे
आपको बता दें कि कांग्रेस की पिछली मीटिंग में राजा वड़िंग ने बताया था कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पंजाब आ रहे है। इस दौरान वह टिकट के बंटवारे और गठबंधन पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।