जालंधर आम आदमी पार्टी की आज सर्किट हाउस में मीटिंग रखी गई। इस दौरान पंजाब पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा, उप प्रधान शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत सहित कई नेता पहुंचे। पहली बार आप पार्टी अमन अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रही है।
नगर निगम चुनावों को लेकर मीटिंगे जारी
अमन अरोड़ा ने कहा कि कुछ दिन हुए पहले ही उन्होंने पंजाब प्रधान का पद संभाला है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ही वह चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर मीटिंग करके चुनावों की तैयारियों में जुट गए है। दो दिन पहले नगर निगम चुनावों को लेकर चंडीगढ़ में मीटिंग की गई, उसके बाद बीते दिन अमृतसर में नगर निगम चुनावों को लेकर मीटिंग की गई है।
लोगों से मिल रहा भरपूर समर्थन
उन्होंने कहा कि कल सभी छोटे नगर पंचायत/परिषदों के साथ मीटिंग रखी गई है, यह मीटिंग पंजाब भर की रखी गई है। चुनावों को लेकर आप पार्टी के नेताओं सहित वालंटियर में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों की तरफ से भी आप पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है।
उपचुनाव में लोगों ने पार्टी पर भरोसा दिखाया
अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने विधानसभा उपचुनावों में लोगों ने भारी वोटों से आप पार्टी के नेताओं को जीत दर्ज करवाकर एक बार फिर से आप पार्टी पर भरोसा जताया है। पंजाब के लोगों को पता है कि अगर राज्य की डेवलपमेंट करवानी तो आप पार्टी ही एक अच्छा विकल्प है, ऐसे में शहरों सहित हर वर्ग में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुनील जाखड़ बेतुका बयान दे रहे हैं
वहीं सुनील जाखड़ द्वारा किसानों की एमएसएपी के पैसे को लेकर आप पार्टी पर निशाना साधा था। इस मामले को लेकर अमन अरोड़ा ने कहा कि वह बेतुका बयान दे रहे है। उन्होंने कहा कि अगर सुनील जाखड़ को लगता है कि किसानों की फसल पर कट लगने का मामला कहीं दिख रहा तो वह बताए जिसके बाद उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।