ख़बरिस्तान नेटवर्क : वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। ऐसे में फिर से उनकी पदयात्रा रोक दी गई है। इसे लेकर अब वृंदावन केली कुंज आश्रम की ओर से पोस्ट जारी किया गया है उसमें प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए आए लोगों से एक खास अपील की है। लिखा है कि- आप सभी से अनुरोध है कि रात्रि में महाराज के दर्शन करने के लिए रास्ते में खड़े न हों।

पुज्य महाराज श्री हरिवंश जी के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी रात्रि पदयात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इस खबर के बाद से ही लोगों का दिल टूट गया है।
आध्यात्मिक प्रवचन भी देते हैं संत प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज श्रद्धालुओं को दर्शन देने के साथ आध्यात्मिक प्रवचन भी देते हैं। उनके आश्रम पर भी वीआईपी लोग उनके दर्शन करने आते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होते हैं।
किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं संत प्रेमानंद
बता दें कि संत प्रेमानंद किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी डायलेसिस भी है। इस बीमारी के बावजूद वह हर दिन रात दो बजे से अपने निज आवास श्रीकृष्ण शरणम् से पैदल ही रमणरेती स्थित राधाकेलि कुंज आश्रम पहुंचते हैं। इस दौरान सड़क पर हजारों भक्त उनके दर्शन के लिए आते हैं और महाराज प्रेमानंद के दर्शन करते हैं।