ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में प्रताप बाजवा के बम वाले बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। जहां सीएम मान ने उनसे बम की जानकारी न साझा करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। तो वहीं अब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भी उन पर निशाना साधा है और कहा कि विपक्षी नेता होने के तहत इसकी जानकारी देना आपकी नैतिकता बनती है।
बाजवा के आतंकियों के साथ लिंक
अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में 32 बम होने की जानकारी न तो पुलिस के पास है और न ही केंद्री एजेंसियों के पास। अगर बाजवा के पास इसकी जानकारी है तो इससे यही जाहिर होता है कि प्रताप बाजवा के आतंकियों के साथ और पाकिस्तानी ISI के साथ उनके सीधे लिंक हैं।
पूछताछ पर पुलिस का सहयोग नहीं किया
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में पंजाब पुलिस की एक सीनियर टीम उनसे मिलने के लिए गई। पर प्रताप बाजवा ने पुलिस के साथ किसी तरह का सहयोग नहीं किया। भगवान न करे अगर पंजाब आगे किसी तरह का बम ब्लास्ट होता है तो सीधे-सीधे यह जिम्मेदारी प्रताप बाजवा आपकी होगी।
पंजाब से माफी मांगे प्रताप बाजवा
उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि अगर आपको 32 बम होने की जानकारी है तो आपको यह भी पता होगा कि वह कहां-कहां छिपाए हुए हैं और अगल निशाना क्या होगा। तो इसलिए आप अपनी इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। या तो पंजाब पुलिस के साथ जानकारी साझा करो या फिर इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देना बंद करो। आपको अपने बयान के लिए पूरे पंजाब से माफी मांगनी चाहिए।