पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो चुका है, जिस कारण राज्य के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिल सकती है। जबकि आसमान में बादल रहेंगे और लोगों को ठंड महसूस होगी। फिलहाल अभी वेस्टर्न डिस्टरबैंस मजबूत स्थिति में नहीं है, पर पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण पंजाब में आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी।
तापमान में गिरावट देखने को मिली
बीते दिनों में राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिली है और आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। क्योंकि दिसंबर का महीना चढ़ चुका है पर अभी तक ठंड ने उतना जोर नहीं पकड़ा है। पर मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते तक ठंड बढ़ जाएगी।
इन जिलों में बारिश की संभावनाएं
मौसम विभाग के मुताबिक जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और मोहाली में धुंध के साथ-साथ हल्की बारिश को देखने को मिल सकती है। इन शहरों का तापमान बी 10 डिग्री से लेकर 26 डिग्री तक जा सकता है। जबकि हाल के दिनों में हवा की गुणवत्ता भी साफ हुई है।
पराली जलाने की भी घटनाएं हुईं कम
पराली जलाने की घटनाओं में कमी आने के बाद ये परिवर्तन भी आया है। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मॉनिटरिंग सिस्टम को भी बंद कर दिया गया। पंजाब सरकार का अनुमान है कि इस साल 70 फीसदी कम पराली जलाई गई है। राज्य में AQI की तो राज्य में 200 से कम पाया गया। वहीं बठिंडा में AQI 72 और खन्ना में 97 दर्ज किया गया है।