ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में मोबाइल ट्रेडिंग कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कारोबारी से 7 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। बताया जा रहा है कि यह धमकी गैंगस्टर हरीचंद जाट उर्फ हैरी बॉक्सर के नाम से दी गई है। वह पहले कपिल शर्मा को भी धमकी दे चुका है।
Whatsapp कॉल पर मांगी फिरौती
पीड़ित प्रिंसपला ने बताया कि उसे 28 अगस्त को वॉट्सएप कॉल पर धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर बताया और उसने कहा कि वह गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की तरफ से बात कर रहा है और अगर मैं अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर के 7 करोड़ रुपए के दूं, अगर ऐसा नहीं करता हूं तो वह मेरे पूरे परिवार को जान से मार देगा। मैंने यह कॉल रिकॉर्ड कर ली।
प्रिंसपाल ने पुलिस को बताया कि जब मैंने अपने पूर्व पार्टनर से इस बारे में बात की, तो उसने पुष्टि की कि अब यह मामला हैरी बॉक्सर संभाल रहा है। मैंने इसकी भी रिकॉर्डिंग कर ली और पुलिस को सौंप दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
इस कारण भेजी गई धमकी
प्रिंसपाल ने बताया कि पूर्व बिजनेस पार्टनर के साथ चल रहे वित्तीय विवाद के कारण यह धमकी दी गई है। बिजनेस में काफी ज्यादा नुकसान होने के बाद कारोबार बंद हो गया था। पर हमने भारी नुकसान झेला और अपनी गाड़ियां और घर तक गिरवी रख दिया। फिर भी मेरा पूर्व पार्टर अपने नुकसान की भरपाई मांग रहा है।