ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई है। जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑडियो हैरी बॉक्सर के नाम से सामने आई है, जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को धमकी दे रहा है कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे जान से मार दिया जाएगा। मुंबई का माहौल खराब कर देंगे।
वायरल हो रही ऑडियो में यह कहा
वायरल ऑडियों में व्यक्ति कहता है कि मैं हैरी बॉक्सर, लॉरेंस गैंग से बोल रहा है। कपिल शर्मा पर पहले अब फायरिंग इसलिए हुई है क्योंकि उसने अपने शो पर सलमान खान को बुलाया था। अब हम किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार को वार्निंग नहीं देंगे, बल्कि सीधी उनकी छाती पर गोलियां चलेंगी।
वह आगे कहता है कि हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे तुम लोगों ने अपनी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अगर किसी ने भी सलमान खान के साथ काम किया, चाहे वह छोटा-मोटा कलाकार हो या फिर डायेरक्टर-प्रोड्यूसर हम किसी को नहीं छोड़ेंगी, उसे मार देंगे। उसे मारने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े, तो हम जाएंगे। अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया, तो वो खुद की मौत का जिम्मेदार होगा।
कपिल के कैफे पर हुई थी फायरिंग
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने कनाडा के सरे में अपना कैफे खोला है। इस कैफे पर दो बार हमला हो चुका है। पहला हमला 9 जुलाई को हुआ था और अब दूसरा हमला 7 अगस्त को किया गया है। दोनों बार हमला करने के बाद इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा की गई।