पंजाब में लूटपाट की वारदात बढ़ती जा रही है। वहीं अमृतसर से ताजा मामला सामने आया है । जहां बीती रात वेरका थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी से कुछ युवकों ने पिस्टल छीनने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान उन पर 5 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया और उन्हें रोककर पिस्तौल छीनने की कोशिश की ।जिकसे बाद पीसीआर ने पुलिसकर्मी को बचाया और एक आरोपी को काबू किया।
पांच युवकों ने पिस्तौल छीनने की कोशिश की
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित पुलिस अधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि जब वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे तो तीन मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान जब हमलावर पिस्तौल छीनने की कोशिश कर रहे थे, तो तीन कारतूस भी मौके पर ही गिर और उनके हाथों पर गंभीर चोटें आई। जिसके कारण उन्हें अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कल रात हुआ था। कुछ हमलावरों द्वारा पुलिस अधिकारी बूटा सिंह पर हमला करने की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई करेगी। जल्द ही उन पांचों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद एक आरोपी की मां भी अस्पताल में पहुंच गई और कहने लगी मेरी बेटे की कोई गलती नहीं है।